समस्यात्मक बालक

समस्यात्मक बालक वह हैं जो सामान्य बालकों से असाधारण रूप से भिन्न होते हैं इन बालकों का समायोजन परिवार समाज तथा विद्यालय में नहीं हो पाता है जिसके कारण समस्या उत्पन्न करते हैं ऐसे बालक सामान्य व्यवहार नियमों तथा मान्यताओं का पालन नहीं करते उनका व्यक्तित्व विकृत होता है वेलेंटाइन के अनुसार "समस्यात्मक बालक हुए हैं जिनका व्यवहार और व्यक्तित्व गंभीर रूप से असामान्य होता है "
ये कई प्रकार के होते हैं जिनमें कुछ प्रमुख निम्नलिखित हैं।
अपराधी बालक कोई भी बालक या व्यक्ति जो सामाजिक नियमों तथा संवैधानिक कानूनों से विचलित होता है उसे अपराधी कहा जाता है।
हीली के अनुसार व्यवहार के सामाजिक नियमों से विचलित होने वाला बालक अपराधी कहलाता है
वर्ट के अनुसार उस बालक को अपराधी कहते हैं जिसकी समाज विरोधी पर व्यक्तियों इतनी गंभीर हो जाती हैं कि उसके प्रति सरकारी कार्यवाही आवश्यक हो जाते हैं

No comments:

Post a Comment

Thanks for comment