शारीरिक रूप से विकलांग बालक

विकलांग बालक वे बालक होते हैं जो सामान्य बालकों की भातिं शारिरिक क्रियाओं को करने में अक्षम होते हैं उन्हें शारीरिक रूप से विकलांग कहा जाता है
क्रो एवं क्रो के शब्दों में वह बालक जो शारीरिक दोष के कारण असाधारण क्रियाओं में भाग लेने में असमर्थ होते हैं अथवा सीमित हो जाते हैं उन्हें शारीरिक विकलांग बालक कहा जाता है यद्यपि ऐसे बालकों में बौद्धिक क्षमता किसी भी प्रकार से कम नहीं होती है परंतु निराशा के कारण इनका अन्य विकास अवरुद्ध हो जाता है इनमें कुछ बालक जन्मजात और कुछ रोग अथवा चोट के कारण विकलांग हो जाते हैं विकलांगता के कारण निराशा कुंठा सीखने की गति मंद होना संवेगात्मक व्यवस्थित तथा अन्य कई पिछड़ेपन के लक्षण दिखाई देते हैं विकलांगता कई प्रकार की होती हैं

श्रवण क्षति युक्त
दृष्टि क्षति युक्त
बहुल विकलांगता
भाषा विकलांग
अपंग बालक

No comments:

Post a Comment

Thanks for comment