कुसमायोजन के निम्नलिखित कारण है
पारिवारिक कारण भग्न परिवार या टूटता परिवार सौतेली मां या पिता शैशवावस्था में स्नेह प्रेम अभाव परिवार का कुत्सित वातावरण आदि।
सामाजिक कारण गलत मित्रों का साथ गरीबी सामाजिक क्रूरता का शिकार होना पड़ ओसामा में पड़ जाना अत्यधिक आर्थिक या अन्य साधनों की उपलब्धता समाज का वातावरण ठीक ना होना आदि।
मनोवैज्ञानिक कारण भावना का विकास अवरुद्ध होना स्थाई भाव का विकास सहसा अवस्था में कठोर व्यवहार व नियंत्रण इच्छाओं को कठोरता से दबाना जिज्ञासा के असंतुष्टि आदि।
विद्यालयी कारण शिक्षा का कठोर व्यवहार गलत मित्रों का चुनाव अधिक गृहकार्य पक्षपात दूसरे छात्रों से तुलना करना आदि
No comments:
Post a Comment
Thanks for comment