कुसमायोजित बालक

कुसमायोजित बालक जो अपने वातावरण के साथ अनुकूलन करने में असमर्थ रहते हैं वे अपराधी तथा असामाजिक अथवा आक्रामक या अनैतिक व्यवहार के होते हैं इस प्रकार के बालकों के साथ पडकर ऐसी अवांछित तत्वों को सीख लेते हैं जो कि सामाजिक समायोजन में बाधा पहुंचाती है ऐसे व्यवहारों के कारण वे समस्या उत्पन्न करते हैं
हेबिल तथा जनकिंस द्वारा तीन प्रकार की कुसमायोजित बालक बताए हैं
1-असामाजिक आक्रमक
2-सामाजिक अपराधी
3-अत्यधिक अवरोधात्मक

No comments:

Post a Comment

Thanks for comment