संधि

   संधि - दो पदों में संयोजन होने पर जब दो वर्ण पास पास आते हैं तब उनमें जो विकार सहित मेल होता है उसे  संधि कहते हैं ।
   संधि तीन प्रकार की होती है
1-स्वर संधि
2-व्यंजन संधि
3- विसर्ग संधि
स्वर संधि   दो स्वरों के पास पास आने पर उनमे जो रूपांतरण होता है उसे स्वर संधि कहा जाता है। स्वर संधि के 5 भेद होते हैं ।

1-दीर्घ संधि
2-गुण संधि
3-यण संधि
4-वृद्धि संधि
5-अयादि संधि







No comments:

Post a Comment

Thanks for comment