उपसर्ग:- उपसर्ग वह शब्द है जो किसी शब्द के पूर्व जुड़ कर उसके अर्थ में विशेषता का परिवर्तन ला देता है उपसर्ग कहलाता है।
जैसे-उप+हार =उपहार
प्र +हार =प्रहार
सु + कर्म =सुकर्म
यहां हार से पहले उप, प्र,जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन किया है ।
प्रत्यय:-वह शब्द जो किसी शब्द के अंत में जुड़कर उसकेअर्थ में परिवर्तन कर देती है प्रत्यय कहलाते हैं।
जैसे-अक प्रत्यय
पाठ +अक = पाठक
लेख+ अक =लेखक
एरा प्रत्यय:-
लूट +एरा =लुटेरा
मामा +एरा =ममेरा
नी प्रत्यय:-
शेर + नी =शेरनी
ऊंट +नी ऊंटनी
आई प्रत्यय:-
पढ़ + आई =पढाई
भला+आई =भलाई
लिख + आई =लिखाई
No comments:
Post a Comment
Thanks for comment