भाषा और लिपि

भाषा :- भाषा शब्द की उत्पत्ति संस्कृत की "भाष्" धातु से हुई है । जिसका अर्थ होता है बाणी को प्रकट करना ।  अर्थात भाषा वह साधन है जिसकी सहायता से हम अपने विचारों को दूसरों तक पहुँचाते हैं और दूसरों के विचारों को हम समझते हैं।

भाषा  के दो भेद हैं
1-मौखिक भाषा
2-लिखित भाषा

लिपि :-प्रत्येक लिखित भाषा में प्रत्येक ध्वनि के लिए कोई ना कोई चिन्ह होता है ।उस चिन्ह को ही अक्षर या वर्ण कहते हैं । इन अक्षरो या वर्णो के समूह को वर्णमाला कहलाते इन चिन्हों को लिखने की विधि को लिपि कहते हैं । हिंदी भाषा देवनागरी लिपि मे लिखी जाती है ।

No comments:

Post a Comment

Thanks for comment