ज्यामिति (Geometry)

बिन्दु:● बिंदु की कोई लंबाई चौड़ाई या विस्तार नहीं होता है ।यह केवल एक स्थान को दिखाता है। किसी वृत्त का केंद्र केवल एक बिंदु है जो उसकी स्थिति दर्शाता है ।अतः यह कहा जा सकता है कि बिंदु की लंबाई चौड़ाई या उचाई नहीं होती और इसे मापा नहीं जा सकता है।जैसे-(•) कोष्ठक के बीच में एक बिंदु है जिसे मापा नहीं जा सकता।

रेखा एवं रेखाखंड:- रेखा बिंदुओं का एक समुच्चयहै। उसमें दोनों तरफ अनंत तक फैलाव होता है ।इसे दर्शाने के लिए रेखा के दोनों सिरों पर तीर का निशान बना देते हैं ।रेखा पर अनंत बिंदु स्थित होते हैं । रेखा का कोई अंत बिंदु नहीं होता है ।रेखा की कोई मोटाई नहीं होती है। केवल लंबाई का ही विस्तार होता है ।
से(↔️)

रेखाखंड:- रेखाखंड की लंबाई निश्चित होती है जिसे मापा जा सकता है ।रेखा में से किसी एक भाग को काट देने पर रेखाखंड प्राप्त होता है। अतः यह कहा जा सकता है यदि रेखा में से किसी  निश्चितत भाग को काट लिया जाए तो उसे रेखाखंड कहते हैं ।
जैसे:(_)

किरण :- किसी रेखा पर एक बिंदु निश्चित होता है तथा दूसरी तरफ तीर बना होता है जो अनंत तक बढ़ता जा सकता है अर्थात यह कहा जा सकता है एक निश्चित बिंदु से अनंत तक बढ़ने वाली रेखा को किरण कहते हैं ।
जैसे-(➡️)

कोण :- जब दो रेखाएं एक दूसरे को काटती हैं तो उनके बीच के झुकाव को कोण कहते हैं। अथवा जब दो रेखाएं एक दूसरे से जिस बिंदु पर मिलती हैं कोण का निर्माण करती है ।

न्युन कोण :- 90 अंश से कम के कोण को न्युन कोण कहते हैं।जैसे-30° ,45° ,60° आदि।




No comments:

Post a Comment

Thanks for comment