अपठित अवतरण को कैसे हल करें

अपठित अवतरण को हल करने की विधि
1-अवतरण कम से कम 2 बार ध्यान से पढ़ना चाहिए  ।
2- यह समझने का प्रयास करना चाहिए कि अपठित  अवतरण की विषय वस्तु क्या है ।
3- अवतरण के मूल भाव को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए ।
4-अवतरण को पढ़कर उसके प्रमुख विचारों को रेखांकित कर अलग से लिख लेना चाहिए ।
5-अवतरण का केंद्रीय भाव ही उसका शीर्षक होता है ।
6-अवतरण का शीर्षक यथासंभव संक्षिप्त  होना चाहिए।
7- पूछे गये प्रश्नों के उत्तर अवतरण में से ही छांट कर देनी चाहिए और अपनी ओर से व्यक्त विचार ठीक नहीं मानी जाती ।

No comments:

Post a Comment

Thanks for comment