सर्जनात्मक बालक

सर्जनात्मक शब्द अंग्रेजी के क्रिएटिविटी से बना है इस शब्द के समानांतर विधायकता उत्पादन रचनात्मकता Discovery आदि का प्रयोग होता है ।
डॉ रघुवीर में इसका अर्थ सर्जन उत्पन्न करना सर्जित करना बनाना।
जेम्स ड्रेवर के अनुसार अनिवार्य रूप से किसी नई वस्तु का सर्जन करना ही सर्जनात्मकता है।
रॉबर्ट फ्रॉस्ट के अनुसार मौलिकता क्या है यह मुक्त साहचर्य है जब कविता की पंक्तियां या उसके विचार आपको उद्देलित करते हैं साधारणीकरण के लिए बांध करते हैं यह दो वस्तुओं का संबंध होता है परंतु साहचर्य को देखने की कामना आप नहीं करते आप तो उस का आनंद उठाते हैं।
सर्जनात्मकता के तत्व
गिलफोर्ड ने सर्जनात्मकता के तत्व निम्न प्रकार के बताए हैं।
तात्कालिक स्थिति से पर जाने की योग्यता जो व्यक्ति वर्तमान परिस्थितियों से हटकर उसे से आगे की सोचता है और अपने चिंतन को मूर्त रूप देता है उसमें सृजनात्मकता तत्व पाया जाता है
समस्या की पुनर्व्याख्या सृजनात्मकता एक सत्य समस्या की पुनर्व्याख्याहै।
सामंजस्य जो बालक के सदस्य सामान्य किंतु प्रासंगिक विचार तथा तथ्यों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सर्जनात्मक कहलाते हैं
सर्जनात्मकता के सिद्धांत
मनोविश्लेषणात्मक
साहचर्यवाद
अंतर्दृष्टि वाद
अस्तित्ववाद

No comments:

Post a Comment

Thanks for comment