अधिगम अशक्त बालक

ये बालक बुद्धि के कार्यों में अन्य बालकों के समान होते हैं ऐसे बालक मानसिक विमंदित नहीं होते ऐसे बालकों में पढ़ने लिखने सुनने अथवा गणित आदि में कोई कठिनाई नहीं होती ऐसे बालकों की समस्या भावनात्मक अथवा व्यवहारिक होती है इसका कारण मानसिक आघात भी हो सकता है लेकिन इसका कारण मानसिक मंदित तो पूर्ण रुप से नहीं है इंद्रिय बाधित बालकों को सामान्य उपागम असमर्थित तथा गंभीर की श्रेणियों में रखा जा सकता है ऐसे बालकों के कार्यों की उपलब्धियों तथा बौद्धिक योग्यता में गंभीर रूप से अंतर होता है ऐसे बालकों की विशिष्ट समस्याएं निम्नलिखित हैं प्रथम में असमर्थता लिखने में असमर्थता संप्रेषण और अनुदेशन को समझने की समस्या विशेषताएं अंको से संबंधित
अधिगम असमर्थ वाले बालकों की शिक्षा
इन बालकों के परिवार के वातावरण को सुधार कार्य के प्रति सकारात्मक व्यवहार अपनाने के लिए सभी को प्रेरित किए जाने की आवश्यकता होती हैं इनके सुधार के लिए विद्यालय के वातावरण एवं शिक्षकों का इनके प्रति व्यवहार भी सुधारा जाना चाहिए इन बालकों का उपचार मनोवैज्ञानिक विधि द्वारा किया जा सकता है

कुछ प्रमुख अधिगम अशक्तता
अफेज्या भाषा और संप्रेषण अधिगम अशक्तता को अफेज्या कहा जाता है इस से पीड़ित छात्र मौखिक रूप से सीखने और अपने विचारों को अभिव्यक्त प्रदान करने में कठिनाई का अनुभव करते हैं सामान्यतया मस्तिष्क में किसी प्रकार की  क्षति से यह विकार उत्पन्न होता है । मस्तिष्क में क्षति के कारण बातचीत करने में आंशिक या पूर्णतः अक्षमता को डिस्फेजिया कहा जाता है
अलेक्सिया मस्तिष्क में किसी प्रकार की क्षति के कारण पढ़ने में अक्षमता अलेक्सिया कहा जाता है इसे शब्द अंधता या पाठ्य अंधता या विजुअल अफेज्या भी कहा जाता है यह अक्वायर्ड डिस्लेक्सिया एलेक्सिया के कारण अफेज्या एवं डिसग्राफिया जैसी अधिगम अशक्तता होना भी संभव है किंतु प्रत्येक स्थिति में यह आवश्यक नहीं है
डिस्लेक्सिया डिस्लेक्सिया एक व्यापक शब्द है जिसका संबंध पठन विकार से हैं इस अधिगम अशक्तता मे बालक को पढ़ने में कठिनाई होती हैं क्योंकि वह कई शब्दों के कुछ अक्षरों जैसे b एवं d में विभेद नहीं कर पाते डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चे saw और was, में अंतर नहीं कर पाते
अप्रेक्सिया
अप्रेक्सिया ऐसा शारीरिक विकार है जिसके कारण व्यक्ति मांस पेशियों के संचालन से संबंध सूक्ष्म गतिक कौशल जैसे लिखने चलाना टहलने बोलने में निपुण नहीं हो पाता यह मस्तिष्क के सेरेब्रम में क्षति के कारण होता है काअप्रेक्सिया का एक प्रकार डिस्प्रेक्सिया है जिस मैं व्यक्ति मस्तिष्क में क्षति के कारण सोच में गतिक कौशलों में निपुण नहीं हो पाता वह हाथ एवं आंखों के बीच समन्वय एवं संतुलन स्थापित नहीं कर पाता डिस्प्रेक्सिया तंत्रिका तंत्र संबंधी विकार है जिसे सेंसरी इंटीग्रेशन डिसऑर्डर कहा जाता है
डिस्ग्राफिया
डिस्ग्राफिया लिखने संबंधी अशक्तता को कहा जाता है इसमें या तो बच्चा ठीक से लिख नहीं पाता अथवा उसकी लिखावट ठीक नहीं हो पाती सामान्यतः इसका कारण हाथ हथेली या अंगुलियां संबंधी गड़बड़ियां होती हैं के अतिरिक्त मस्तिष्क संबंधी कुछ गड़बड़ियों के कारण भी यह अधिगम अशक्तता संभव है।

1 comment:

  1. बहुत अच्छी तरह से जानकारी दी गई

    ReplyDelete

Thanks for comment