पिछड़े बालक

पिछड़े बालक विशिष्ट बालकों में 1 वर्ग पिछड़े बालकों का भी होता है पिछड़ा बालक वह है जो अपने गांव के अन्य बालकों की तुलना में अधिक शैक्षणिक दुर्बलता का परिचय देता है।
पिछड़े बालकों को शैक्षणिक उपलब्धि या शिक्षा अंक के आधार पर भी परिभाषित किया गया है
बर्ट के अनुसार "ऐसे बालक जिनकी पचासी से कम शैक्षणिक उपलब्धि EQ शिक्षा अंक होता है वे पिछड़े बालक होते हैं शैक्षणिक लब्धि का अर्थ है कि विद्यार्थियों का स्कूली विषयों का ज्ञान उनकी आयु के अवसर के अनुसार है या नहीं"

बर्टन हाल के अनुसार सामान्यतः पिछड़ेपन का प्रयोग उन बालकों के लिए होता है जिनकी शैक्षणिक उपलब्धि उनकी स्वाभाविक योग्यताओं के स्तर से कम हो।

No comments:

Post a Comment

Thanks for comment