अनुकरण

समाजीकरण का आधारभूत तत्व अनुकरण है ध्यान देने की बात यह है कि बालक में अनुकरण का विकास परिवार तथा पड़ोस में रहते हुए होता है दूसरे शब्दों में बालक परिवार तथा पड़ोस के लोगों को जिस प्रकार का व्यवहार करते हुए देखता है वह उसी का अनुकरण करता है ।
सामाजिक शिक्षण अनुकरण के अतिरिक्त सामाजिक शिक्षण का भी बालक के सामाजिकरण पर गहरा प्रभाव पड़ता है ध्यान देने की बात यह है कि सामाजिक शिक्षण का आरंभ परिवार से होता है जहां पर बालक माता-पिता भाई-बहन तथा अन्य सदस्यों से खान पान तथा रहन सहन आदि के बारे में शिक्षा ग्रहण करता है

No comments:

Post a Comment

Thanks for comment